कौशांबी, अगस्त 30 -- यूपी के श्रावस्ती से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सौतेली मां ने गला दबाकर बेटे की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। फिर लोगों को गुमराह करने के लिए लापता होने की अफवाह फैला दी। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को खेत में बच्चे का शव बरामद हुआ। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, महिला को भी हिरासत में ले लिया। यह घटना श्रावस्ती जिले के नवीन मार्डन थाना क्षेत्र की है। ग्राम पंचायत डिंगुराजोत के फत्तूपुर निवासी राजकुमार दूबे का सात वर्षीय बेटा दीपक संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। घटना को छिपाने के लिए उसकी सौतेली मां अर्चना ने खुद ही गांव में दीपक के लापता होने की अफवाह फैला दी। इसके बाद ग्रामीण, अर्चना के साथ मिलकर दीपक की तलाश करने लगे। तलाश के दौरान शन...