वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 8 -- यूपी के प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती को उसकी सौतेली मां ने बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। बदमानी से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या तक करने की कोशिश की। आरोप है कि सौतेली मां शिकायत करने पर जान से मारने तक तक धमकी दे रही है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। युवती की तहरीर के अनुसार, उसके पिता ने उसकी मां और उसको कई साल पहले छोड़ दिया है। पिता दूसरा निकाह कर अलग रहते है। आरोप है कि उसकी सौतेली मां इंस्टाग्राम पर युवती की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो आए दिन पोस्ट कर रही है। चार जून से कई बार इस तरह की हरकत की जा चुकी है। यहां तक कि कॉल और मैसेज से जान से मारवाने की धमकी दी जा रही है। युवती ने आत्महत्या की कोशिश भी की है। ...