नई दिल्ली, जुलाई 9 -- समाज में हर रिश्ते की अपनी अहमियत है। लेकिन कई बार इसी समाज में अजीब तरह के रिश्ते भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही हुआ है हरियाणा के नूंह जिले में। यहां एक बेटे ने अपनी सौतेली मां से ही शादी कर ली। शादी के लिए दोनों अपने घर से फरार हुए और कोर्ट में शादी कर ली। पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं। हरियाणा के नूंह जिले में एक शख्स की पत्नी की मौत हो गई। पहली पत्नी की मौत के बाद शख्स ने दूसरी शादी की और अपने नाबालिग बेटे के साथ घर में रहने लगा। इस दौरान नाबालिग बेटे और सौतेली मां में प्रेम संबंध बन गए। इसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर लेने का फैसला किया। दोनों घर से गहनें और कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए और कोर्ट में शादी कर ली। अब इस मामले में पिता ने पुलिस में शिकायत द...