रांची, नवम्बर 7 -- रातू, प्रतिनिधि। सौतेली मां शशि तिर्की उर्फ सोनम की हत्या के आरोपी मुखिया पुत्र शुभम कच्छप को रातू पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। शुभम पर अपनी सौतेली मां की हत्या का आरोप है। हत्या के बाद शुभम ने स्वयं को रातू पुलिस के हवाले कर दिया था। शुभम की निशानदेही पर रातू पुलिस ने बेड़ो पुलिस के सहयोग से बेड़ो के कुदारखो गांव के पास स्थित खत्री खटंगा पतरा से सोनम का शव बरामद किया था। वहीं हत्या में उपयोग किया गया बसिला रातू पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी शुभम ने स्वीकार किया है कि उसका सौतेली मां के साथ अवैध संबंध था। रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...