मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- क्षेत्र के नया गांव मीरापुर बाईपास पर गुरुवार की देर रात्रि सौतेली मां की उसके बेटे ने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी थी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी बेटे जाने आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने सौतेली मां-पिता के गलत व्यवहार और संपत्ति विवाद की वजह से अपनी सौतेली मां की हत्या करने की बात कबूल की है। हत्यारोपी की सगी मां की मौत हो गई थी जिसके बाद उसके पिता ने मेरठ के किठौर निवासी रजिया से निकाह किया था। क्षेत्र के नया गांव मीरापुर बाईपास पर गुरुवार की देर रात्रि सुजदु निवासी आलम पुत्र मेहराज ने अपनी सौतेली मां रजिया से हुए विवाद के चलते फावड़े से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या को...