हिन्दुस्तान टीम, दिसम्बर 9 -- यूपी के सिद्धार्थनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां भवानीगंज थाना क्षेत्र के चकचई गांव में सात दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम बच्ची की मौत के मामले का खुलासा हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मासूम की हत्या गला दबा कर की गई थी। उधर, पुलिस ने केस दर्द कर आरोपित सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया। चौरा बनगवा गांव के रहने वाले महेश अग्रहरि परिवार के साथ चकचई गांव में रहता करता है। सात दिसंबर को अपनी तीन वर्षीय बेटी श्रेया को अपनी दूसरी पत्नी खुशी के पास छोड़कर खलीलाबाद जा रहा था। रास्ते में ही था कि दूसरी पत्नी ने फोन कर बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना दी। घर पहुंचने पर उसने अपनी बेटी के शरीर पर कुछ निशान देखा। आनन-फानन में उसने बेटी को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंवा ले गया। ज...