बस्ती, फरवरी 23 -- परसरामपुर (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के खदरा गांव में गत दो फरवरी की सुबह एक किशोरी की शव घर में पंखे के कुंडे में लटकता मिला था। संदिग्ध हाल में हुई मौत के बाद मृतका के ननिहाल पक्ष ने उसकी सौतेली मां व पिता पर गंभीर आरोप लगाया था। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि मृतका की नानी की तहरीर पर पिता हरिश्चंद्र यादव एवं सौतेली मां ज्ञानू देवी के विरुद्ध पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। खदरा निवासी हरिश्चंद्र की बेटी नेहा (17) कक्षा 11 की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि नेहा हरिश्चंद्र की पहली पत्नी की बेटी थी, जिनकी मौत करीब 11 साल पहले ही हो चुकी है। बाद में हरिश्चंद्र ने दूसरी शादी कर ली। नेहा अपने पिता व सतौली मां के साथ रहती थी।...