मऊ, जून 2 -- मुहम्मदाबाद गोहना। संपत्ति बंटवाने के विवाद को लेकर 9 मार्च 2025 की रात ग्राम गालिबपुर में सौतेली दादी की गला घोंटकर हत्या के आरोपी 25 हजार के इनामी को पुलिस टीम ने रविवार को मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने रविवार अलसुबह मुखबिर की सूचना पर मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी संजय कुमार निवासी गालिबपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 103, 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...