बांदा, मई 31 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला के मुताबिक, उसकी शादी वर्ष 2010 में माखनपुर अंश खलाली में हुई। ससुराल में मारपीट होने पर तीन बच्चों को लेकर मायके आ गई। इस साल 31 मार्च को पति ने दूसरी शादी कर ली। जानकारी पर एक मई को ससुराल गई। वहां पति ने मारपीट की। कहा कि तुम यहां से भाग जाओ। विरोध करने पर पति की दूसरी पत्नी के भाई किशन व मनोज ने छेड़छाड़ करते हुए लात-घूंसों से मारापीटा। पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ कालिंजर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...