जहानाबाद, जुलाई 16 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। दो पत्नियों के बीच विवाद से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के दयाली विगहा गांव की है। युवक राहुल कुमार का मंगलवार की देर शाम सदर अस्पताल में इलाज कराया गया और बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। इस संबंध में बताया गया है कि उक्त युवक की दो पत्नियां हैं। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। उक्त युवक दोनों सौतन के झगड़े से आजीज हो गया था और उसी से तंग आकर उसने कथित सल्फास की गोली खा ली। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो दोनों सौतन आनन-फ़ानन में इलाज के लिए अपने पति को सदर अस्पताल में लाया जहां सेलाइन की बोतल चलाई गई। डॉक्टर ने विशेष इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...