हरदोई, अगस्त 27 -- अतरौली। ग्राम जलालपुर निवासी महिला की अपनी सौतन आने की बात सुनकर रोते-रोते मां की गोद में सांसें थम गईं। मां के साथ दिल्ली से अपने घर के लिए बस में वह सवार हुई थी। मां माथा पटक-पटक कर रो पड़ी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां गुड्डी ने बताया कि ढाई साल पहले बेटी रीता की शादी शैलेन्द्र निवासी बनियामऊ, मछरेहटा सीतापुर से की थी। एक साल बाद रीता को टीबी की बीमारी की जानकारी हुई। पति शैलेन्द्र उसे मायके में छोड़ गया। इलाज के बाद बेटी ठीक हो गई। तब समझौते के बाद शैलेन्द्र उसे विदा करा ले गया। रीता के पिता की 24 मई को मौत हो गई थी, तब वह मायके आई थी। गुड्डी के मुताबिक, रीता और शैलेन्द्र में विवाद हो गया। शैलेन्द्र फिर उसे मायके छोड़ गया। रीता अपनी मां और भाई संग दिल्ली चली गई थी। मां गुड्डी का कहना है कि म...