नैनीताल, जुलाई 16 -- नैनीताल। नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र सौड़ में बीएसएनएल के 4-जी टावर लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृती मिल गई है। टावर स्थापित होने से सौड़ समेत बांसी, दौनियाखान, मणिया, लदवांसी आदि गांवों को भी नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी। दूरसंचार विभाग ने टावर स्थापित करने को भूमि का भी सर्वे कर लिया है, जल्द इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। टावर सोलर एनर्जी से संचालित होगा। दूरसंचार विभाग के डिविजन इंजीनियर विकास कुमार मेहरा ने बताया कि सौड़ में सोलर पैनल वाले 4-जी टावर को स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृती मिल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...