बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- सौगात : नए साल में बिहारशरीफ में 2 पिंक बस सेवा होगी शुरू पटना से राजगीर के लिए भी खुलेगी नई बस 1 जनवरी को परिवहन मंत्री श्रवण कुमार हरी झंडी दिखाकर परिचालन करेंगे शुरू बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नए साल पर जिलेवासियों को नया तोहफा मिलेगा। पटना से पर्यटक नगरी राजगीर के लिए 40 सीटर बस चलेगी। इसके साथ ही बिहारशरीफ में महिलाओं के लिए विशेष दो नई सीएनजी पिंक बसों की शुरुआत होगी। एक जनवरी को परिवहन सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा में पहले से 100 पिंक बसें चल रही हैं। इसमें नालंदा जिला का बिहारशरीफ शहर भी शामिल हो जाएगा। पिंक बसों का परिचालन महिला कर्मी करेंगी। पिंक बस सेवा शुरू होने से महिला यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकेगी। बे...