आगरा, नवम्बर 14 -- आवास विकास परिषद ने अपने फ्लैटों के रेट 15 प्रतिशत घटा दिए हैं। आवास आयुक्त बलकार सिंह ने परिषद की विभिन्न आवास योजनाओं में आमजन को विशेष छूट देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इच्छुक लाभार्थी 60 दिन के भीतर सम्पूर्ण भुगतान करने पर 15 प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकेंगे। वहीं 60 से 90 दिन के बीच भुगतान करने पर योजना अनुसार 10 प्रतिशत छूट देय होगी। यह कदम किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराने की दिशा में परिषद का महत्वपूर्ण प्रयास है। आगरा वृत्त के अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार सिंह ने बताया कि परिषद की प्रमुख आवासीय परियोजना ग्रीन एंक्लेव, सिकंदरा योजना सेक्टर 2सी (कारगिल पेट्रोल पंप के निकट) में बहुमंजिला फ्लैट अब आकर्षक छूट के साथ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं। परियोजना में उपलब्ध 2 बीएचके फ्लैट लगभग 113.41 वर्ग मीटर क्ष...