साहिबगंज, नवम्बर 15 -- -15 सेविका एवं सहायिका को नियुक्ति पत्र वितरण -6172 लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश साहिबगंज। झारखंड राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ व उलगुलान के महानायक धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शनिवार को यहां सिदो कान्हू सभागार में जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम हुआ। मौके पर 122 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को सौगात दी गई। कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प सुमन अर्पित किया। बाद में अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी हेमंत सती ने की। शहर के पोखरिया स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की शुरुआत उप विकास आय...