मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने मुजफ्फरनगर आगमन पर जहां एक ओर जिला बार एसोसिएशन परिसर में लिफ्ट का शुभारंभ किया वहीं जिले को कई सौगातें भी दी। बताया कि शीघ्र ही वहलना चौक पर फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस परियोजना को एनएचएआई ने मंजूरी दे दी है। इतना ही नहीं मुजफ्फरनगर से परतापुर तक छह लाइन की हाइवे बनाए जाने और 21 फ्लाईओवरों का निर्माण कराने की बात कही। एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव मंगलवार को जिला बार संघ के फैन्थम हॉल में आयोजित अधिष्ठापित लिफ्ट के शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से वहलना चौक से लेकर परतापुर तक हाईवे तक जाम लगने की सूचना मिल रही थी। इसके लिए एनएचएआई ने एक योजना बनाई है, जिसके तहत परतापुर से मुजफ्फरनगर तक 21 स्थानों प...