लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- लंबे समय से क्षेत्रीय लोगों की मांग और केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के अथक प्रयासों का परिणाम आखिरकार मिल ही गया है। रेल मंत्रालय ने मैगलगंज रेलवे स्टेशन पर रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस एवं गोरखपुर-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मंत्रालय की इस मंजूरी के बाद अब मैगलगंज क्षेत्र के यात्रियों को दिल्ली, गोरखपुर, बिहार सहित अन्य राज्यों की यात्रा के लिए बड़ी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ठहराव क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब तक मैगलगंज और आसपास के ग्रामीणों को रोजगार व अन्य कार्यों के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों में बसों के सहारे जाना पड़ता था। रोडवेज बसों के ऊंचे किराए और असुविधाओं के चलते यात्रियों को भारी परेशान...