सहारनपुर, जून 27 -- सहारनपुर नगर निगम में गुरुवार को आयोजित 15वें वित्त आयोग एवं अवस्थापना विकास निधि की बैठक में शहर के विकास से जुड़ी 56 करोड़ 33 लाख रुपये की अनेक परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर डॉ. अजय कुमार ने की, जबकि जिलाधिकारी मनीष बंसल और नगरायुक्त शिपू गिरि समेत निगम व एसडीए के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य अभियंता निर्माण बी.के. सिंह ने सभी प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। महापौर ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 47 करोड़ 51 लाख और अवस्थापना विकास निधि से 8 करोड़ 82 लाख 54 हजार रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। बैठक में पारित परियोजनाएं सहारनपुर के शहरी विकास को गति देने के साथ-साथ नगर निगम की प्रशासनिक क्षमता को भी सुदृढ़ करेंगी। जनमंच और प्रेस क्लब जैसी सांस्कृतिक और सामाजिक स...