बिजनौर, मई 23 -- बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुरादाबाद रेल मंडल के बिजनौर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान जनपद के जनप्रतिनिधियों के अलावा भाजपा पदाधिकारी, रेलवे अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बिजनौर रेलवे स्टेशन को का आधुनिकीकरण किया गया है। स्टेशन पर 975 वर्ग मीटर का नया भवन बनाया गया है। इसमें 320 वर्ग मीटर का विस्तृत प्रतीक्षालय और शौचालय की सुविधा है। गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुए उद्घाटन कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दोपहर 11:55 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित बिजनौर रेलवे स्टेशन सहित 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके बाद प्रध...