मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- मुरादाबाद के यात्रियों को एक और सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत मुरादाबाद रेल मंडल की चौथी और मुरादाबाद से गुजरने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। वंदे भारत ट्रेन का सबसे बड़ा लाभ सुबह के समय मुरादाबाद से सहारनपुर जाने वाले यात्रियों का मिलेगा। जबकि लखनऊ से सहारनपुर के बीच 7.45 घंटे में अपनी दूरी तय करेगी। मुरादाबाद से सहारनपुर तक ट्रेन सवा तीन घंटे में पहुंचेगी। मुरादाबाद मंडल मुख्यालय में एक और ट्रेन चलाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। मुरादाबाद से गुजरने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन हेागी। मंडल में सबसे पहले देहरादून से आनंद विहार के लिए वंदे भारत चलाई गई पर यह ट्रेन मुरादाबाद से नहीं गुजरती। इसके बाद रेलवे ने देहरादून से लखनऊ और फिर मेरठ से लख...