बीकानेर, मई 22 -- राजस्थान में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के दौरान बीकानेर में पीएम मोदी ने पाकिस्तान और वहां पल रहे आतंकवाद पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने कविता के जरिए जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। पीएम मोदी ने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद मैंने कहा था- सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं झुकने दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों को बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि जो देश के अलग-अलग हिस्सा में तिंरगा यात्रा का हुजूम चल रहा है। मैं देश वासियों से कहता हूं- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो ...