कौशाम्बी, अक्टूबर 13 -- केंद्र सरकार के विकसित भारत विजन-2047 के तहत शिक्षा मंत्रालय की ओर से शुरू किए गए विकसित भारत बिल्डाथॉन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सोमवार को स्कूलों में दिखाया गया। कड़ा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में सोमवार को बच्चों को स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर और टैबलेट के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चले इस प्रसारण को बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ देखा और बताई गई बातों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। शिक्षक अजय कुमार साहू ने बताया कि विकसित भारत बिल्डाथॉन का उद्देश्य बच्चों को स्वावलंबन, टिकाऊ तकनीक और सामाजिक समाधान की दिशा में प्रेरित करना है। इसमें छात्र भारतीय ज्ञान और स्वदेशी समाधानों को आधार बनाकर स्थानीय संसाधनों से नए नवाचार विकसित कर सकते हैं। शिक्ष...