कौशाम्बी, जून 22 -- कड़ा के सौंरई बुजुर्ग गांव में शनिवार से पांच दिवसीय त्रिशाला मेला का शुभारंभ हो गया। हर तीन साल पर लगने वाले इस मेले में गांव के प्रत्येक घर से एक-एक व्यक्ति भिक्षा मांगने के लिए निकलता है। भिक्षा में मिलने वाली सामग्री से ही तैयार प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया जाता है। त्रिशाला मेले में श्रद्धालु मां काली, मां सभरभखी, मां दक्खिनी, मां हुलकी एवं भैरव बाबा की विधि विधान व परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करते हैं। मेले के तीसरे दिन पूजन अर्चन के बाद शाम को काली माता मंदिर में भोज का आयोजन किया जाता है। इस मेले में मनोकामना की पूर्ति के लिए श्रद्धालु यहां बलि चढ़ाने की मन्नत मांगते हैं। मेले के अंतिम दिन श्रद्धालु कड़ा धाम में मां शीतला का दर्शन पूजन करते हैं। इसी के साथ मेले का समापन होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...