नई दिल्ली, जुलाई 21 -- कम उम्र में ही आंखों पर चश्मा लगना, आजकल बहुत कॉमन हो गया है। खराब डाइट और डिजिटल स्क्रीन पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना, इसके कुछ मुख्य कारण हो सकते हैं। आपने नोटिस किया होगा कि जैसे ही आँखें कमजोर होने लगती हैं, घर के बड़े या आसपास के लोग घरेलू नुस्खे सुझाने लगते हैं। इनमें से एक बहुत फेमस नुस्खा है, सौंफ, मिश्री और बादाम के मिक्सचर का सेवन करना। कुछ लोगों का कहना होता है कि अगर नियमित रूप से मिश्री, बादाम और सौंफ के मिक्सचर का सेवन किया जाए, तो आंखों की रोशनी बढ़ सकती है। इतना ही नहीं इसके रेगुलर सेवन से चश्मा भी उतर सकता है। इस बात में सच्चाई है भी या नहीं या फिर ये महज एक कही-सुनी बात है, आइए इसी बारे में जानने की कोशिश करते हैं।जानें क्या कहता है आयुर्वेद आयुर्वेद की मानें तो सौंफ, मिश्री और बादाम का मिक्सचर न...