रुडकी, जुलाई 9 -- बिजली चोरी पकड़ने के लिए ऊर्जा निगम की टीम ने लक्सर डिविजन के सौंपरी गांव में छापे मारे। वहां टीम ने तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी। तीनों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। ऊर्जा निगम के जेई मनोज कुमार सैनी ने बताया कि देहरादून से ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को सौंपरी गांव में छापा मारा। टीम ने यहां पर तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। टीम में विजिलेंस एई धनंजय कुमार, रोबिन सिंह, अनिल सिंह, जेई सपना रावत, अनिता काला, पुलिस निरीक्षक मारुत शाह, उप निरीक्षक संजीव त्यागी, क्षेत्रीय एसडीओ विवेक गुप्ता, जेई मनोज कुमार सैनी, लाईन स्टाफ सुरेश कुमार, बुद्धसिंह, अतुल कुमार, अरविंद कुमार, तस्लीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...