संभल, अप्रैल 24 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव भमोरी पट्टी में गुरुवार दोपहर एक खल विक्रेता के बंद घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते घर में रखा घरेलू सामान, नकदी, आभूषण और मेंथा तेल समेत लगभग लाखों रुपये का सामान जल गया। हादसे के बाद गृहस्वामी की पत्नी सदमे में आकर बेहोश हो गई, जिन्हें तत्काल संभल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। भमौरी पट्टी गांव निवासी विजेंद्र पुत्र नंदकिशोर पेशे से खल विक्रेता हैं। गुरुवार दोपहर वह अमावती के साप्ताहिक बाजार में खल बेचने गए थे। घर पर उनकी पत्नी अंबरवती अकेली थीं, जो दोपहर में पशुओं को पानी पिलाने घेर में गई थीं। इसी दौरान घर में लगे इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। घर के बंद कमरे में आग ने तेजी से फैलकर दो बक्से, बेड, कूलर, पंखा, एक स्प्लेंडर बाइक, Rs.2.5 लाख नकद और ...