संभल, जनवरी 27 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन कस्बे में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य युवा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। हजारों युवाओं ने बाइक रैली में हिस्सा लेकर तिरंगे के प्रति अपनी श्रद्धा और देशभक्ति का परिचय दिया। यह रैली सौंधन के मणि मंदिर से शुरू होकर भमोरी पट्टी, सारंगनपुर, खिरनी, कैली, निवोरा और कैला देवी समेत विभिन्न मार्गों से गुजरी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और रैली को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। रजपुरा में तिरंगा यात्रा में बाधा डालने का मामला हुआ शांत गवां। रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जा रही स्कूल की तिरंगा यात्रा के दौरान विवाद खड़ा हो गया। गांव के एक युवक ने अपने साथियों के साथ दलित समाज के झंडे लेकर यात्रा में शा...