संभल, अक्टूबर 17 -- पंवासा विकास खंड के सौंधन स्थित सहकारी समिति अमावती कुतुबपुर पर डीएपी खाद लेने के लिए गुरुवार को मारामारी मची रही। स्थिति यह रही कि तड़के करीब तीन बजे ही पांच गांवों के सैकड़ों किसान लाइन में लग गए। घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद न मिलने से किसानों में रोष व्याप्त है। सात घंटे तक इंतजार के बाद जब समिति के कर्मचारी सुबह 10 बजे पहुंचे, तब जाकर किसानों को नंबर के आधार पर डीएपी वितरण शुरू किया गया। देर शाम तक वितरण कार्य चलता रहा। इस दौरान लगभग डेढ़ सौ से अधिक किसान डीएपी न मिलने से मायूस होकर वापस लौट गए। किसानों का कहना है कि बीते दो दिनों से डीएपी वितरण ठप है। जिससे फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है। किसानों ने बताया कि उन्हें खेतों की तैयारी रोकनी पड़ रही है, क्योंकि बिना डीएपी के खाद डालना संभव नहीं है। वहीं, समिति ...