संभल, दिसम्बर 25 -- खंडहर में तब्दील चमेली देवी जूनियर हाई स्कूल की दीवारें तोड़कर 20 हजार से अधिक ईंटें चोरी करने की सूचना पर ग्राम प्रधान पति अरविंद सिंह यादव मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर चालक, प्रधान को देखकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची राजस्व टीम और चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। बाद में कुछ लोगों ने कहा कि ईंटें धार्मिक स्थल के लिए ले जाई जा रही थीं, जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...