संभल, अगस्त 4 -- तहसील क्षेत्र के कैला देवी में सोमवार को एक निजी दुकानदार द्वारा यूरिया खाद की निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बिक्री किए जाने की शिकायत पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया। जानकारी के अनुसार, दुकानदार 600 रुपये प्रति बैग की दर से यूरिया तथा ज़िंक के पैकेट बेच रहा था। जब कुछ किसानों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही किसानों ने सीधे जिलाधिकारी से फोन पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार तथा उप कृषि अधिकारी की संयुक्त टीम जांच के लिए मौके पर भेजी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों से पूछताछ की तथा एक युवक से जानकारी ली, जो दुकान से खाद खरीदकर निकला था। युवक ने भी 600 रुपये प्रति बैग की पुष्...