संभल, जनवरी 27 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के कस्बा सौंधन में सोमवार को प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे दो बच्चा क्लीनिक सील कर दिए। इस छापामार कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप मच गया। नोडल अधिकारी मनोज चौधरी ने संभल रोड पर चल रहे यशोदा बच्चा क्लीनिक और अनिकेत बच्चा क्लीनिक पर छापा मारा। दोनों क्लीनिक बिना लाइसेंस और मानकों के संचालन कर रहे थे। दस्तावेजों की जांच के बाद नोडल अधिकारी ने दोनों क्लीनिकों को सील करने के निर्देश दिए। कार्रवाई के बाद कस्बे में चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्लीनिक में लंबे समय से अनाधिकृत और अनुभवहीन लोग कर रहे थे, जिससे मरीजों की जान को खतरा था। नोडल अधिकारी मनोज चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...