अमरोहा, अक्टूबर 8 -- सोमवार देर शाम तेज हवा के चलते संभल के सौंधन मार्ग पर गिरे पेड़ की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। बाद में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। बिना कानूनी कार्रवाई शव का दफीना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना आदमपुर के ढवारसी निवासी फुरकान अहमद अपनी भाभी मशवरी के संग मां नईमा को दवाई दिलाने संभल के सिरसी गया था। वहां से लौटने में देर हो गई। देर रात वह बाइक पर मां व भाभी को लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक संभल-सौंधन मार्ग पर अमरावती गांव के नजदीक पहुंची कि तेज हवा से सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गई। हादसे में मशवरी गंभीर घायल हो गई। नईमा व फुरकान को भी चोट लगी। आनन-फानन में मशवरी को क्षेत्र के गांव सकतपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरा...