संभल, जनवरी 22 -- सौंधन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जान के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। हालात यह हैं कि रोजाना 100 से अधिक मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन यहां न डॉक्टर तैनात है और न ही फार्मासिस्ट। अस्पताल की पूरी व्यवस्था एएनएम और लैब टेक्नीशियन के भरोसे चल रही है, जो न केवल मरीजों की जांच कर रहे हैं बल्कि दवाएं भी दे रहे हैं। नियमों के मुताबिक यह काम प्रशिक्षित डॉक्टर और फार्मासिस्ट का है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर लापरवाही से अंजान बने हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इसी अस्पताल में हर महीने 10 से 15 प्रसव भी कराए जा रहे हैं। बिना डॉक्टर की मौजूदगी में डिलीवरी कराना मां और नवजात दोनों की जान को सीधे खतरे में डालने जैसा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार हालत बिगड़ने पर मरीजों को आनन-फानन...