संभल, सितम्बर 9 -- जनपद में सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग की ओर से छह प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण कार्य शुरू किया गया है। इन कार्यों के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। विभाग द्वारा यह प्रस्ताव बीते वर्ष शासन को भेजा गया था। जिसे मंजूरी मिलने के बाद अब काम धरातल पर दिखने लगा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले के छह प्रमुख चौराहों के चौड़ीकरण की यह योजना निश्चित रूप से एक सराहनीय कदम है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि दुर्घटनाओं की संख्या में भी गिरावट आएगी। अगर कार्य तय समय में पूरा होता है, तो यह मॉडल अन्य जनपदों के लिए भी प्रेरणादयाक बन सकता है। चौराहों में सौंधन, केसरपुर, दीपपुर डांडा और चन्दौसी चौराहा, चौधरी सराय चौराहा, मनोटा जैसे प्रमुख नाम शामिल...