संभल, जुलाई 26 -- तहसील क्षेत्र में पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित ऐतिहासिक सौंधन किले का शुक्रवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की असिस्टेंट सुपरिडेंट नीति ने ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम विकास चंद्र, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार तथा लेखपाल मकसूद आलम भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि कुछ महीने पूर्व जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं एसएसपी केके बिश्नोई ने किले का निरीक्षण कर उसकी जर्जर स्थिति को लेकर संबंधित विभाग को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अवगत कराया था। तत्पश्चात किले के संरक्षण व सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के क्रम में एएसआई की देखरेख में विगत एक माह से किले की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। किले के कुछ हिस्सों को संवार दिया गया है, जबकि शेष जर्जर भागों की मरम्मत जारी है। निरीक्षण के दौरान एएसआई की असिस...