रामगढ़, जुलाई 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सौंदा बस्ती सामुदायिक भवन में गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता शशिकांत गुप्ता और संचालन अरूण कुमार ने किया। इसमें सयाल डी लिफ्टर संग का चुनाव हुआ। इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष मिथलेश कुमार और सचिव संदीप कुमार उर्फ गुड्डू को बनाया गया। बैठक में पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद और अंबर कुमार ने कहा की संघ का उद्देश्य लिफ्टरों के हक और अधिकार की रक्षा करना है। इसे लेकर सभी लिफ्टर एकमत है। यदि कभी किसी लिफ्टर के साथ अन्याय हुआ तो वे एकसाथ आवाज उठाएंगे। संघ में 15 सदस्यी कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। इसमें बैजनाथ साव, छोटू साव, कुलदीप प्रसाद, गुरुदयाल प्रसाद, महेश प्रसाद, ईश्वरचंद्र प्रसादश, शशिकांत गुप्ता, रितेश प्रसाद, संदीप प्रसाद, मिंटू प्रसाद, राजदीप प्रसाद, राजू कुमार, जयकेष करमा...