रामगढ़, अक्टूबर 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सौंदा बस्ती सामुदायिक भवन में रविवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नरेंद्र प्रसाद ने किया। इसमें सौंदा डी में खुलने वाली कोयला खान पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उन्हें जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा नहीं मिल जाता, वे काम शुरू नहीं होने देंगे। यही नहीं, आउटसोर्सिंग कंपनी में शत-प्रतिशत स्थानीय रैयतों को नौकरी में प्राथमिकता भी देनी होगी। मौके पर पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद ने कहा कि जब तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हो जाती, काम चालू नहीं होने दिया जाएगा। अंबर कुमार ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन को ग्रामीणों का सहयोग हमेशा मिलता आया है, लेकिन सयाल डी को चालू हुए कई वर्ष हो गए, इसके बावजूद रैयतों को जमीन के बदले नौकरी मुआवजा नहीं मिला। इसलिए इस बार वे प्रबंधन के झांसे में न...