रामगढ़, सितम्बर 1 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के तीर्थ दर्शन यात्रा कार्यक्रम के तहत सौंदा डी पंचायत से 65 तीर्थ यात्रियों का जत्था सोमवार को रवाना हुआ। इससे पूर्व राजाराम प्रजापति की अध्यक्षता और डब्लू पांडेय के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सभी तीर्थ यात्रियों का पांव धोकर, अंग वस्त्र, फल व पूजन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डब्लू पांडेय ने बताया कि तीर्थ यात्री बनारस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या राम जन्मभूमि, प्रयागराज और मां विंध्याचल का दर्शन कर लौटेंगे। रवानगी के दौरान स्थानीय मुखिया उपेंद्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, सुखदेव प्रसाद, दशरथ कुर्मी, जुगनू सिंह, खोखा सिंह, राकेश सिन्हा, उमेश दांगी, रूदल रा...