रामगढ़, जुलाई 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग पर स्थित सौंदा डी भू-धंसान क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व उभरे गड्ढे के बाद आज तक सड़क की स्थायी मरम्मत नहीं की गई है। 20 जून को हुए भू-धंसान के बाद सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया था, जिसे अगले दिन सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन ने मिट्टी और पत्थर डालकर भरवा दिया। लेकिन यह सिर्फ एक अस्थायी जुगाड़ साबित हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो गई है। हर दिन सैकड़ों वाहन, जिसमें भारी ट्रक और बसें भी शामिल हैं, इस रास्ते से गुजर रहे हैं। मिट्टी से भरे गड्ढे से बचने के प्रयास में दोनों ओर के वाहन एक ही लेन में आ जाते हैं, जिससे आमने-सामने की टक्कर का खतरा बना रहता है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि पथ निर्माण विभाग अब तक पूरी तरह मौन है। घटना को ...