रामगढ़, सितम्बर 6 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। राज्य सरकार की सोना सोबरन धोती, लुंगी, साड़ी योजना के तहत शनिवार को सौंदा डी पंचायत स्थित सरकारी राशन दुकान में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें प्रत्येक राशन कार्डधारी को मात्र 10 रुपए प्रति जोड़ी की दर से साड़ी-लुंगी या साड़ी-धोती का वितरण हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया उपेंद्र शर्मा, समाजसेवी डब्लू पांडेय और वार्ड सदस्य सुबोध रजक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीण महिला-पुरुषों ने योजना के तहत अपने-अपने वस्त्र प्राप्त किए। मौके पर मुखिया उपेंद्र शर्मा और डब्लू पांडेय ने कहा कि यह योजना गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत लेकर आई है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर परिवार को न्यूनतम मूल्य पर मूलभूत वस्तुएं उपलब्ध कराई जाए। मौ...