रामगढ़, नवम्बर 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सौंदा डी पंचायत भवन में जेएसपीएलएस सरकारी महिला समूह की ओर से झारखंड राज्य का 25वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव खुशबू रानी ने और संचालन जेएसपीएलएस ग्राम संगठन सौंदा डी की अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित पंसस प्रतिनिधि डब्लू पांडेय ने कहा कि आज का दिन झारखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक उपलब्धियों को याद करने और आगे बढ़ाने का दिन है। हमें अपने ग्रामीण समुदाय, विशेषकर महिलाओं के सशक्तिकरण में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रम हमारी सामाजिक एकता और विकास की दिशा में एक प्रेरक कदम हैं। इससे पूर्व भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि देने के बाद प्रार्थना और शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ। वहीं दूसरे चरण में महिला समूह के सदस्य...