रामगढ़, दिसम्बर 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सौंदा डी पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया उपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता तथा पंचायत सचिव खुशबू रानी के संचालन में गुरु पुस्तकालय निर्माण को लेकर ग्रामसभा का आयोजन हुआ। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुस्तकालय का निर्माण पंचायत सचिवालय परिसर में किया जाएगा तथा निर्माण कार्य जिला खनन मद से कराया जाएगा। मुखिया उपेंद्र शर्मा ने कहा कि गुरु पुस्तकालय का निर्माण हमारी पंचायत के बच्चों और युवाओं के लिए ज्ञान का नया द्वार खोलेगा। वहीं डब्लू पांडेय ने कहा कि गुरु पुस्तकालय से पंचायत में अध्ययन का बेहतर माहौल बनेगा। यहां आने वाली पीढ़ियां ज्ञान और जागरूकता के साथ आगे बढ़ेंगी। बैठक में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरविंद ओझा, नरेंद्र कुमार, पंचायत स्वयं सेवक संतोष रजक, समाजसेवी मंटू छाबड़ा आदि उपस्थित थे।

ह...