रामगढ़, मई 6 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सौंदा डी पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बर्ड सौंदा में सोमवार को विद्यार्थियों के बीच पठन-पाठन की सामाग्री वितरीत हुई। मुखिया उपेंद्र शर्मा और समाजसेवी डब्लू पांडेय ने इसका शुभारंभ किया। विद्यार्थियों को स्कूल बैग के साथ कॉपी और किताब भेंट करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जमीनी स्तर पर कई कार्यक्रम चला रही है। इसका लाभ पंचायत के सभी विद्यार्थियों को मिले, इसके लिए वे ढृढ़ संकल्पित हैं। आगे कार्यक्रम में सीसीएल प्रबंधन की ओर से उपलब्ध कराए गए सैनेटरी पैड का भी वितरण हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिहारी प्रसाद, वार्ड सदस्य सुबोध रजक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...