रामगढ़, जनवरी 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पतरातू जयनगर के ग्रामीणों ने शनिवार को सौंदा डी बाजार में जमकर हंगामा किया। आक्रोश का कारण हाल ही में सौंदा डी बाजार स्थित आभूषण दुकानों में हुई चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए दो निर्दोष युवकों के साथ कथित रूप से पुलिस द्वारा किया गया मारपीट था। ग्रामीणों का आरोप है कि जयनगर मुस्लिम टोला निवासी दिलीप प्रजापति और साकिब अंसारी को भुरकुंडा पुलिस ने पूछताछ के दौरान बुरी तरह पीटा, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए रांची के कांके जनरल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही सौंदा डी बाजार स्थित आभूषण दुकान के समीप बड़ी संख्या में जयनगर के महिला-पुरुष ग्रामीण जुट गए और आक्रोश जताने लगे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार को उग्र भीड़...