नोएडा, फरवरी 7 -- सेक्टर ईकोटेक-3 उद्योग केंद्र परिसर में हादसा, पांच घंटे में आग बुझी ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक-3 उद्योग केंद्र स्थित सौंदर्य प्रसाधन बनाने की फैक्टरी में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे परिसर को चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने 15 गाड़ियों की मदद से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्टरी में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर ईकोटेक-3 उद्योग केंद्र दो में सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक) का सामान बनाने की फैक्टरी है। इस फैक्टरी में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की सूचना से फैक्टरी में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पुल...