बदायूं, जून 12 -- गांव-गांव तालाबों को अमृत सरोवर बनाकर उनका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके लिए सैकड़ों की संख्या में अमृत सरोवर तालाब पिछले वर्षों में बनाए जा चुके हैं जिससे जल संचय किया जा सके। जल संचय को अमृत सरोवर एक बड़ा साधन हैं। इसी क्रम में शासन से इस बार भी लक्ष्य जारी कर दिया गया है और मॉडल स्वरूप अमृत सरोवर बनाने के लिए लक्ष्य जारी कर दिया गया है। जनपद में 15 ब्लाक और 1037 ग्राम पंचायत हैं। शासन से मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अमृत सरोवर फेज 2.0 के तहत जिले में अमृत सरोवर बनाने को लक्ष्य जारी किया गया है। इसमें शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 12 ब्लाक क्षेत्रों में अब तक कुल 12 अमृत सरोवरों को चिन्हिंत किये गये हैं। यहां चिह्नित ग्राम पंचायत में मॉडल अमृत सरोवर बनाए जायेंगे। इनके लिए ऐसे तालाब जिनका रक...