काशीपुर, जून 2 -- जल्द डिजायन तैयार कर बनाई जाएगी डीपीआर प्राधिकरण अधिकारियों व मेयर ने मौके पर देखी हकीकत काशीपुर, संवाददाता। शहर के सौंदर्यीकरण के लिये प्रस्तावित तिराहे व चौराहों का प्राधिकरण अधिकारियों, मेयर व अन्य विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। वहीं इससे पूर्व बैठककर इस पर चर्चा की गई। सोमवार दोपहर निगम सभागार में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन की अध्यक्षता में बैठक में बाजपुर रोड स्थित चैती चौक, टांडा तिराहा, मंडी तिराहा,चीमा चौराहा, चैती तिराहा, स्टेडियम तिराहा, मुख्य चौराहा के सौंदर्यीकरण को लेकर डिजाइन पर चर्चा की। बाद में मेयर दीपक बाली के साथ अधिकारियों ने चौराहों का निरीक्षण किया। मंडी तिराहे पर स्थापति पुलिस चौकी को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने पर चर्चा की गई। मेयर बाली ने बताया कि सौंदर्यीकरण के लिये प्रस्...