रामपुर, जून 8 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ बरेली और मुरादाबाद हाइवे को जोड़ने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान रामपुर शहर से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले मार्ग पर जीरो प्वाइंट (रिवर साइट इन के निकट) और बरेली को जाने वाले जीरो प्वाइंट (मोदी जेरॉक्स के निकट) हाइवे पर लगवाए गए संकेतकों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के कार्य में तेजी लाने के एनएचएआई के अधिकारियों निर्देश दिए। इसके साथ ही रामपुर शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित कार्यों को धरातल पर लाने और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के आदेश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...