बक्सर, सितम्बर 21 -- रघुनाथपुर, ब्रह्मपुर। स्थानीय बाबा ब्रहमेश्वर नाथ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 09 करोड़ की राशि स्वीकृत करने की घोषणा किए। बताया गया कि सौंदर्यीकरण फेज वन में शिव सरोवर की चाहरदीवारी, घाटों का निर्माण, सीढ़ियों का नवीनीकरण, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शौचालय, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग आदि का कार्य को पर्यटन विभाग द्वारा पूरा कराया गया। लेकिन तालाब की चाहरदीवारी गुणवत्ता के आधार पर सही नहीं बनीं। दीवारों का निर्माण हुए महज़ तीन साल हुए और जगह- जगह से दीवारों में दरारें आनी शुरू हो गई। इतने कम समय में दीवारों में दरारें पड़ना शुरू हो गया। तो आगे क्या होगा और इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...