भभुआ, अगस्त 1 -- मुंडेश्वरी में दर्शन-पूजन करनेवाले श्रद्धालु इको पार्क का लेते हैं आनंद फव्वारा, कुर्सीयान, प्रकाश, फूलों की क्यारी, मगरमच्छ ने बढ़ाई खूबसूरती (पेज चार की फ्लायर खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। सौंदर्यीकरण के बाद से मुंडेश्वरी पोखरे का लुक बदल गया है। यहां आनेवाले सैलानी यहां का दृश्य देखने, मोबाइल में तस्वीर कैद करने, सेल्फी लेने के लिए घंटों समय बिताते हैं। पर्यटक इको पार्क का भ्रमण करने के लिए परिवार के साथ आते हैं। कभी सूखा रहनेवाले पोखरे में अब सालोंभर पानी भरा रह रहा है। पोखरा में मशीन से पानी भरने की सुविधा है। इसमें जगह-जगह फव्वारा की व्यवस्था की गई है। इसके पानी की बूंदों को लोग हाथ में लेने के लिए आगे बढ़ते हैं, पर वहां तक पहुंच नहीं पाते हैं। पोखरा के चारों ओर क्यारी बनाई गई है, जिसमें रंग-बिरंगे फूलों के पौधे रोपे ...